भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी आज भाजपा के सदस्यता अभियान के सिलसिले में बहुलिया पंचायत के विभिन्न गांव रांगुनियां पाचाणडो तथा चित्रेसर का दौरा किया तथा वहां ग्रामीणों विशेषकर युवाओं के साथ बैठक की उन्होंने अपने हाथों से अनेक लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया मिस्ड कॉल तथा फार्म भरकर लोग सदस्य बने भाजपा का सदस्य बनने के लिए युवायों में खासा उत्साह था
बैठकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि आज का दिन देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की है कभी पंडित जवाहरलाल नेहरू धारा 370 लगाकर कश्मीर को देश के मुख्यधारा से अलग किए थे आज नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर अपने अटल इरादे को प्रेषित किया है जम्मू कश्मीर में अलगाववादी ताकतों के मंसूबे को केंद्र सरकार ने ध्वस्त कर दिया है और जम्मू कश्मीर देश की मुख्यधारा में शामिल हो गया बरसों से जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की मांग हो रही थी देश की जनता विशेषकर युवाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप केंद्रीय मंत्रिमंडल में जम्मू कश्मीर के सिलसिले में ऐतिहासिक एवं दुरगामी फैसला किया है उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेतृत्व में युबा एक नवीन भारत विकसित करने में साथ दें उन्होंने कहा 21वीं सदी का यह भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा भाजपा मजबूत होगी तो भारत मजबूत होगा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की एकता अखंडता और सार्वभौमिकता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए इस प्रकार के कदम को उठाया है डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि भाजपा देश का एकमात्र साधन है जो देश के लिए विचार करता है हमारे लिए पावन पवित्र मातृभूमि भारत सर्वोपरि है गरीबों की आर्थिक उन्नति हो किसानों में खुशहाली हो महिलाएं आत्मनिर्भर बने तथा युवाओं का स्वर्णिम भविष्य बने यही भाजपा का लक्ष्य बैठकों में भाजपा नेता बहुलिया पंचायत के उप मुखिया अजित देहरी कार्तिक पैरा असीम सेनापति श्रीबतस घोष जय कृष्णा पैरा शांतिमय भुइया असीम सेनापति बॉबी घोष सत्यवान घोष गोकुल बारीक वसंत भूंईया अमल कान्त बेरा अशोक नायक संजय बारीक अप्पू सतपति पूर्णेन्दु नायक हेमकांत भुईयां आदि उपस्थित थे