डीसी,एसपी,एसी,एसडीपीओ ने मुड़ाबेड़िया में दो अतिसंवेदनशील बुथ केंद्र का भौतिक निरीक्षण किया
जामताड़ा/बागडेहरी। गुरुवार को बागडेहरी थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल से सटा मुड़ाबेड़िया मे दो अतिसंवेदनशील बुथ केंद्र 191 और 192 का उपायुक्त डाॅ जटा शंकर चौधरी,पुलिस अधिक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा,अपर समहर्ता नंद किशोर लाल,नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोझ झा ने संयुक्त रूप से भौतिक निरीक्षण किया।मौके पर अधिकारीयों ने ग्रामीणों से पुछा कि मतदान करने के समय किसी प्रकार की अब परेशानी तो नही होती है।जबरन किसी पार्टी पर वोट डालने के लिये मजबूर तो नही किया जाता है।जिस पर ग्रामीणों ने कहा मतदान करने में अब किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होती है।वही ग्रामीणों उपायुक्त से कहा मतदान केंद्र का आने वाला सड़क लगभग 5 सौ फूट जमाबंदी है।जिस कारण सड़क पक्की नही हुई है।जिससे आवाजाही में ग्रामीणों को परेशानी होती है।बता दे अधिकारीयों ने बुथ केंद्र में बिजली,पानी,शौचालय सहित आदि अन्य का भौतिक निरीक्षण किया।मौके पर कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज,बागडेहरी थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी,कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह,बीपीआरओ नुर अली आदि मौजूद थें।