बिरनी/गिरीडीह: बिरनी थाना क्षेत्र के कपिलो पंचायत के काला पत्थर के पास बुधवार के सुबह एक डीजे लदा वाहन की चपेट में आने के कारन एक बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बुधवार के सुबह चानो गांव निवासी बैजनाथ रविदास 55 वर्ष माखमरगो की ओर से माखमरगो बेको पथ से अपने घर चानो लौट रहा था इसी बीच काला पत्थर के पास एक तेज गति डीजे लोड वाहन की चपेट में आने के कारन बैजनाथ रविदास की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।डीजे लौड़ वाहन अशोक यादव पन्दना कला गांव का बताया गया ।इस घटना की जानकारी मिलते ही बिरनी पुलिस सदलबल घटना स्थल पर पहुच कर डीजे वाहन को कब्जे में लेकर थाना ले आए और मृतक का शव पोस्टमार्डम हेतु सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया इधर इस घटना के बाद स्थानीय लोगो की एक बैठक हुवी जिसमे डीजे वाहन के मालिक अशोक यादव ने मृतक के पत्नी को एक लाख ग्यारह हजार नगद रुपये देने की बात कही वही बिरनी बीडीओ सन्दीप कुमार मधेसिया ने भी घटना स्थल पर पहुच कर मृतक की पत्नी को सरकारी सुविध देने की बात कही।
डीजे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
previous post