भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी आज पूर्वी सिंहभूम के डी एफ ओ अभिषेक कुमार से उनके जमशेदपुर स्थित कार्यालय में मिले । डाॅ गोस्वामी ने उनसे वन विभाग द्वारा चाकुलिया एवं बहरागोड़ा क्षेत्र में भटके हुए हाथियों के झुंड को घने जंगल की ओर ले जाने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि विगत 15 दिनों में हाथियों ने चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंडों के 2 लोगों की जान ले ली है । प्रतिदिन हाथियों द्वारा धान के खेतों को रौंदा जाता है ।गाँव के लोग दहशत में रात गुजारते हैं । अभी भी 40 हाथी चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के जंगलों में हैं । डाॅ गोस्वामी ने डी एफ ओ से जंगल के निकटवर्ती गांवों के लोगों को हाथियों को भगाने के लिए टार्च की ब्यवस्था करवाने काआग्रह किया । उन्होंने कहा कि वनोत्पाद तथा साल के पत्तों से अनेक गरीब लोगों की रोजी-रोटी चलती है । वन विभाग के अधिकारी उन गरीब लोगों के साथ संवेदनशील वर्ताव अपनाऐं ।