भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामीआज चाकुलिया प्रखंड के अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र बर्डीकानपुर पंचायत के विभिन्न गाँवों भालुकनाला, मधुपुर, जोभी,बर्डीकानपुर,कालापाथर तथा दाड़िका का दौरा किया एवं ग्रामीणों के साथ बैठकें की । ग्रामीणों ने डाॅ गोस्वामी के समक्ष विभिन्न जनसमस्यों को रखा जिनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध करवाने, उज्जवला योजना के तहत गैस दिलाने में मदद करने, वॄद्धावस्था एवं विधवा पेंशन की स्वीकृति प्रदान करवाने, पेयजल की समस्या से निजात दिलाने जैसी समस्याये प्रमुख हैं । बर्डीकानपुर के लोगो ने जियो टावर लगवाने , घोड़ा तालाब के गहरीकरण तथा पेयजल की समस्या के समाधान हेतु सोलर डीपबोरिंग की ब्यवस्था करने का आग्रह किया ।मयुरनाचनी एवं नरसिंहपुर के ग्रामीणों ने गांव के अंदर की सड़कों के पक्कीकरण करने का आग्रह किया । विभिन्न गाँवों के लोगों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के निष्क्रिय रहने के कारण छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पाता । डाॅ गोस्वामी ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर इन समस्याओं के समाधान के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे ।उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया ।डॉ गोस्वामी ने कहा कि झामुमो क्षेत्र का विकास नहीं कर सकती । झामुमो परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार के दायरे में सिमटी हुई है । केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारें लगातार विकास कर रही है । भाजपा विकास की राजनीति करती है ।झामुमो के नेता विकास कार्यों में रोड़ा लगाते हैं । भाजपा ही चाकुलिया का सर्वांगीण विकास करेगी ।डाॅ गोस्वामी ने युवाओं से विध्वंसक तत्वों से सावधान रहते हुए भाजपा को अपना समर्थन देने का आह्वान किया । डॉ गोस्वामी के साथ मंडल अध्यक्ष शतदल महतो,भाजपा नेता सुधीर महतो,दिलीप महतो तथा विजय महतो , लक्ष्मण सबर,हबू मुंडा, राम माण्डी, कूनू सोरेन, रबी महतो, दीपक महतो, खड़ू मुंडा, अजीत मुंडा, सुमन महतो सुनील कुमार मुंडा, चिरंजीत महतो, दिलीप मुंडा, प्रसनजीत सरदार, सुजय सरदार, सूरज सरदार, दिलीप सरदार, रूपचंद सरदार कालीपदो सरदार, जोगेंद्र सरदार, देवा सरदार ,रोमेश सरदार, भरत सरदार, रविदास सरदार,गुरुचरण सरदार बैठकों में उपस्थित थे।

