भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी आज बहरागोड़ा प्रखंड के माटिहाना पंचायत स्थित कटशोल गाँव पहुँचे जहाँ पिछले दिनों भीषण बारिश के कारण अनेक मिट्टी के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं । छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं । डाॅ गोस्वामी ने 14 अनुसूचित जाति (दलित परिवार) के सदस्यों के बीच तिरपाल वितरित किया । उन्होंने मौके पर अंचल अधिकारी से प्रभावित परिवारों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा राशि मुहैया करवाने का आग्रह किया । सीओ ने डाॅ गोस्वामी को आश्वस्त किया कि वे बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए शीघ्र मुआवजा दिलवाने में हरसंभव मदद् करेंगे । डाॅ गोस्वामी ने कटशोल ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि हर कठिनाई के समय वे साथ खड़े रहेंगे । प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया करवाने का भरसक प्रयास किया जाएगा । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बाप्टु साव,मंडल महामंत्री राजकुमार कर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अभिजीत बाग, मंडल एस सी मोर्चा के अध्यक्ष महादेव बैठा भी उपस्थित हुए । ग्रामीण तिरपाल पाकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे । इस गांव में विगत दिसम्बर महीने के ठिठुरते ठंड में डाॅ गोस्वामी ने सभी बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया था ।