टेल्को 26 नंबर रोड में गणेश पूजा पंडाल उद्घाटित
टेल्को कॉलोनी स्थित 26 नंबर रोड में श्रीश्री गजानन समिति द्वारा आयोजित गणपति पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार सुबह झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह, टाटा मोटर्स के अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र प्रसाद, जेवीएम नेता पप्पू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। पंडाल में लाल बाग के राजा गणपति की भव्य प्रतिमा और मेला आकर्षण का केंद्र है जहाँ लगातार श्रद्धालुओं की काफ़ी भीड़ उमड़ रही है। सुबह भगवान गणेश की अनुष्ठान पूर्वक पूजन संपन्न कराई गयी। पूजन में विशेष रूप से कमिटी के सुजल कुमार, बिट्टू, सूरज कुमार, हरि बहादुर, शशि सिंह, हरिवंश, जगजीत समेत अन्य मौजूद थे।