टाटा स्टील में कर्मचारी की मौत
जमशेदपुर : टाटा स्टील में मृत कर्मचारी की मौत वैगन की चपेट में आने से हुई. लाइम प्लांट के स्थायी कर्मचारी अनिल कुमार उपाध्याय के साथ यह हादसा सुबह करीब सवा दो बजे हुई. टिपलर वैगन के 50 मीटर की दूरी पर शव बरामद किया गया था. उक्त कर्मचारी उस वक्त वैगन के कपलिंग को जोड़ने के काम में लगा था. इसकी जांच टाटा स्टील के उच्चाधिकारियों ने की. इस जांच में सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. सीसीटीवी फुटेज में वह रात करीब सवा दो बजे अकेले देखा गया. वैगन के नीचे उक्त कर्मचारी अंदर घुसा. उस वक्त वैगन की दूसरी तरफ यानी मृत कर्मचारी के विपरित दिशा में भी एक कर्मचारी काम करता देखा गया, लेकिन उसको जानकारी नहीं हुई कि कर्मचारी अंदर घुसा हुआ है. इस बीच अनिल कुमार उपाध्याय खुद अंदर घुसकर कपलिंग को जोड़ने में लगे हुए थे कि अचानक से वैगन चलने लगा. वैगन अपने तय समय के अनुसार ही चलने लगा और उसकी चाल पैदल चलने वाले व्यक्ति से भी धीमा था, लेकिन वह चलता रह गया और उसी में रगड़ा जाने के कारण उसकी मौत हुई, जिसका शव सुबह में बरामद किया गया. टाटा स्टील का सेफ्टी विभाग अब पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी है.
*विद्युत, सरयू, बन्ना पहुंचे, ढांढस बंधाया*
घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सह राज्य के मंत्री सरयू राय, पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता समेत अन्य लोग पहुंचे. इन लोगों ने वहां पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया. टीएमएच में परिवार सदमें में रहा कि आखिर ऐसी घटना कैसे घट गयी.