जमशेदपुर:टाटा नगर रेलवे स्टेशन चोक पर *एक शाम मजदूरों के नाम* कार्यक्रम में महागठबंधन प्रत्यासी चम्पाई सोरेन पहुँचे और उन्होंने कहा 23 मई के बाद एक भी घर जमशेदपुर में टूटने नहीं देंगे, 3 महीने में अब ठेका कर्मी का गेट पास नहीं बदलेगा श्रीनिवास राज ,रितेश घोषाल अध्यक्षता में हुआ,वरिष्ठ कांग्रेसी पी एन झा मनोज नहा, बबलू झा सोविक दे, दीपक ताती, मनीष यादव, अपर्णा गुहा संजय सिंह आजाद आदि महजूद रहें ।