सूचना
झारखण्ड विकास मोर्चा (प्र०)जिला समिति जामताड़ा की ओर से नये मोटर वाहन कानून के खिलाफ आगामी 11 सितम्बर 2019 को समय 11.बजे स्थानीय सुभाष चौक से बीच बाजार होते हुए अस्पताल चौक तक पैदल मार्च किया जाएगा।पैदल मार्च विरोध प्रदर्शन के माध्यम से झारखण्ड की रघुवर सरकार से नये संशोधित व्हीकल एक्ट को वापस लेने की मांग करेंगे ।झाविमो जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने कहा की सरकार आम जनता के जेब मे डाका डाल रही है ।पहले जी एस टी ,नोटबन्दी अब आम जनता से भारी भरकम चालान काट कर जुर्माना कर पैसा वसूल रही है ।इससे लोगों में आतंक और भय का माहौल पैदा हो गया है ।श्री हांसदा ने कहा कि सरकार की तरफ से लोगों को मौका देना चाहिए था ।सरकार भाजपा शासित गुजरात को पूरे देश मे मॉडल के तौर पर पेस करती है वहाँ भी संशोधित व्हीकल एक्ट लागू नहीं है ।आम लोगों को कुछ समय के लिए राहत मिलना चाहिये।इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए जिला में निवास करने वाले केंद्रीय पदाधिकारी , पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी ,मंच ,मोर्चा एवं, प्रखण्ड एवं मण्डल के अध्यक्ष पार्टी के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओ को ससमय आने की सुनिश्चित की गई है ।
सुनील कुमार हांसदा ,झाविमो जिला अध्यक्ष ,जामताड़ा ।