झारखण्ड युवा मोर्चा जिला सम्मेलन संपन्न
संतोष वर्मा
चाईबासा।रविवार को झामुमो के अनुषंगी वर्ग संगठन, झारखण्ड युवा मोर्चा का जिला सम्मेलन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंकू के अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम तथा बुद्धिजीवी मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुभाष चन्द्र मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिरका, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनिका बोयपाई, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चम्बरु जामुदा, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला अध्यक्ष कैसर परवेज, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूर्ण चन्द्र महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यापर्ण एवं झारखंड के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंकू द्वारा सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया गया। उसके बाद सर्वप्रथम युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा बुके देकर अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने प्रखंड का सांगठनिक प्रतिवेदन समर्पित किया । तत्पश्चात “झारखण्ड में युवाओं की स्थिति तथा राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में युवाओं की भूमिका” विषय पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा किया गया। अन्त में वरिष्ठ नेताओं, अतिथियों के सम्बोधन के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन का समापन किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि रघुवर सरकार के तानाशाही और कुशासन से राज्य में आपातकाल जैसा स्थिति बन है। युवाओं का भविष्य असुरक्षित है। राज्य में रोजगार के अवसर कम हुए हैं, दिन प्रतिदिन बेरोजगारी तेजी से बढ़ रहा है, लाचारी में राज्य के युवा पलायन कर रहे हैं । दूसरी ओर राज्य सरकार गलत स्थानीय नीति और नियोजन नीति लागू कर यूपी बिहार और छत्तीसगढ़ के लोगों की बहाली कर रहा है। युवा आगे आएं, झारखण्ड की जनता बदलाव चाहती है जिसमें युवाओं और महिलाओं का मुख्य भूमिका होगी। बुद्धिजीवी मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुभाष चन्द्र मिश्रा ने कहा कि युवा शक्ति, महाशक्ति है, युवाओं को जागना होगा और बदलाव के लिए आगे आना होगा । इतिहास गवाह है जब जब युवा जागा है, आगे आकर संघर्ष किया है तब तब बदलाव आया है। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनिका बोयपाई ने कहा कि 2019 में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में युवा शक्ति ,महिला शक्ति किसान एवं मजदूरों को संगठित कर राज्य में झारखंडी मूल का सरकार बनाया जाएगा तभी झारखण्ड बनाने का उद्देश्य और शहीदों का सपना साकार होगा। जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंकू ने जिला के सभी युवाओं को कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को आहूत राज्यव्यापी “युवा आक्रोश मार्च” में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। “युवा आक्रोश मार्च” झामुमो जिला कार्यालय,टुंगरी से निकलेगा जो पोस्ट ऑफिस चौक, सदर थाना से सदर बाजार होकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सम्पन्न किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य रूप से अभिषेक कुमार सिंकू, सोनाराम देवगम, सुभाष चन्द्र मिश्रा, सुनील कुमार सिरका, मोनिका बोयपाई, चम्बरु जामुदा, कैसर परवेज, पूर्ण चन्द्र महतो, सोमनाथ चातर, संजय प्रधान, जितेंद्र पुरती, सिंगराय जोंको, मुजाहिद अहमद, चन्द्र भूषण बारिक, राहुल तिवारी, विजय सिंह बारी, हरिश तामसोय, हरिश लमाये, प्रभात रंजन महतो, अजीत मोदी, दोफेदार हेस्सा, कैलाश सामड, राहुल बानरा ,जयेश ठाकुर, मो राशिद अहमद, मो जाकिर, नरेंद्र मुंडा, विभूति भूषण गोप, लक्षमण बिरुवा, विवेकानन्द पुरती, अरुण ठाकुर, विपिन महाराणा, अर्जुन हेम्बरोम, अर्जुन खन्डाईथ, बबलू चाकी, सुकरा हेम्बरोम, तुराम पिंगुवा, पतरस चातर, विजय महतो, समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।सोनाराम देवगम, झामुमो जिला सचिव।