झारखण्डधाम/बिरनी/गिरीडीह:हीरोडीह थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध झारखण्ड धाम मंदिर परिसर में स्थित शिवगंगा में नहाने के क्रम में डूब जाने से बिरनी प्रखण्ड के सिमराढाब गांव निवासी नन्दलाल सोवर्णकार उर्फ नन्दू 18 वर्ष की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दू को बेहोसी के हालत में शिवगंगा ने निकाला गया लेकिन राजधनवार अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई ।बताया जाता है कि नन्दू अपनी माँ के साथ कई वर्षों से अपने मामा सुनील सोवर्णकार के घर सिमराढाब में रहता था और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करता था ।नन्दू का अपना घर बिहार के नवादा है । मृतक के पिता स्वर सुरेंद्र सोवर्णकार की मौत कई वर्ष पूर्व हो गई है।और मृतक एक लोता भाई था । ओर मृतक अपने दोस्तों के झारखण्डधाम शिवमंदिर पूजा अर्चना करने गया था इसी बीच यह घटना घट गई।इस घटना से मृतक के परिवार समेत पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और परिवार वालो का रोरो कर बुरा हाल हो गया है ।बिरनी के सिमराढाब गांव में शव पहुचते ही मृतक की माँ की स्थिति रोरो कर खराब हो गई।बाद में स्थानीय लोगो की मदद से मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।इस घटना को लेकर भाजपा प्रखण्ड कोषाध्यछ अशोक कुमार गुप्ता छत्रधारी रविदास बुधन बैठा समेत कई लोगो ने शोक ब्यक्त किया है।