???? ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ ????
⛅ *दिनांक 21 अगस्त 2019*
⛅ *दिन – बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2076 (गुजरात. 2075)*
⛅ *शक संवत -1941*
⛅ *अयन – दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु – वर्षा*
⛅ *मास – भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार श्रावण)*
⛅ *पक्ष – कृष्ण*
⛅ *तिथि – षष्ठी पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *नक्षत्र – अश्विनी रात्रि 12:48 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग – गण्ड शाम 04:58 तक तत्पश्चात वृद्धि*
⛅ *राहुकाल – दोपहर 12:30 से दोपहर 02:05 तक*
⛅ *सूर्योदय – 06:19*
⛅ *सूर्यास्त – 19:04*
⛅ *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण – रांधण – हल षष्ठी, षष्ठी वृद्धि तिथि*
???? *विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
???? *~ हिन्दू पंचांग ~* ????
???? *जन्माष्टमी* ????
???????? *भारतवर्ष में रहनेवाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है, वह सौ जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है | – ब्रह्मवैवर्त पुराण*
???????? *स्त्रोत : ऋषिप्रसाद – अगस्त २०१६ से*
???? *~ हिन्दू पंचांग ~* ????
???? *गर्भवती देवी के लिये–जन्माष्टमी व्रत* ????
???????? *जो गर्भवती देवी जन्माष्टमी का व्रत करती हैं….. उसका गर्भ ठीक से पेट में रह सकता है और ठीक समय जन्म होता है….. ऐसा भविष्यपुराण में लिखा है |*
???? *~ हिन्दू पंचांग ~* ????
???? *हजार एकादशी का फल देनेवाला व्रत* ????
???? *जन्माष्टमी के दिन किया हुआ जप अनंत गुना फल देता है । उसमें भी जन्माष्टमी की पूरी रात, जागरण करके जप-ध्यान का विशेष महत्व है ।*
???? *भविष्य पुराण में लिखा है कि जन्माष्टमी का व्रत अकाल मृत्यु नहीं होने देता है । जो जन्माष्टमी का व्रत करते हैं, उनके घर में गर्भपात नहीं होता ।*
???? *एकादशी का व्रत हजारों – लाखों पाप नष्ट करनेवाला अदभुत ईश्वरीय वरदान है लेकिन एक जन्माष्टमी का व्रत हजार एकादशी व्रत रखने के पुण्य की बराबरी का है ।*
???? *एकादशी के दिन जो संयम होता है उससे ज्यादा संयम जन्माष्टमी को होना चाहिए ।*
*बाजारु वस्तु तो वैसे भी साधक के लिए विष है लेकिन जन्माष्टमी के दिन तो चटोरापन, चाय, नाश्ता या इधर – उधर का कचरा अपने मुख में न डालें ।*
???? *इस दिन तो उपवास का आत्मिक अमृत पान करें ।अन्न, जल, तो रोज खाते – पीते रहते हैं, अब परमात्मा का रस ही पियें । अपने अहं को खाकर समाप्त कर दें।*
???????? *- ऋषि प्रसाद अगस्त 2015*
???? *~ हिन्दू पंचांग ~* ????
????????????????????????????????????