जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद और एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने रविवार को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने चाकुलिया प्रखंड के अंतर्गत जोड़ाम गाँव पहुँचें और फ़नी चक्रवाती तूफ़ान प्रभावित परिवारों से मिलें। विद्युत वरण महतो ने परिवारों से संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि वे इस आशय में सहयोग के लिए आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन से मुआवजा के लिए आग्रह करेंगे। उक्त गाँव में तूफ़ान से चार परिवार प्रभावित हुए थे जिनके घरों के छज्जे पूरी तरह से उड़कर बिखर गए थे। मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, समीर मोहंती समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।