जे के एम कॉलेज ने मनाया अखंड भारत का स्वतंत्रता दिवस
आज जे के एम डिग्री कॉलेज और वीमेन्स बी . एड के संयुक्त तत्वावधान में तिहत्तरवाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज के सचिव सह संस्थापक डॉक्टर यामिनी कांत महतो और अध्यक्षा महोदया कल्याणी महतो के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया । प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने इस पावन अवसर पर स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और डिग्री और बी.एड के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति डांस प्रस्तुत किया। इस अवसर पर काॅलेज के सभी व्याख्याता गण उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर जीतिका , प्रो मौसमी महतो , प्रोफेसर रंजना आनंद , प्रोफेसर सुशांति कुमारी , प्रोफेसर कविता धारा, विवेक रंजन , स्वाति गुप्ता, सुशीला हांसदा, संजू राय, विनीता टुडू, कमलेंदु राय इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।