झारखंड विकास मोर्चा के युवा इकाई के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज साकची गोल चक्कर में झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास का पुतला जलाया गया ज्ञातव्य हो यह पुतला जलाने का कार्यक्रम आज जैसे ही सुबह में अखबार में निकला कि झारखंड सरकार की मद्य निषेध विभाग के द्वारा यह प्रस्ताव प्रेषित किया गया है कि अब किराना की दुकान में भी शराब मिलेगा इसको लेकर युवाओं के अंदर बेहद नाराजगी था जिसके कारण या पुतला जलाने का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए युवाओं के अध्यक्ष श्री सुमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा क्या विडंबना है कि एक तरफ गुजरात बिहार में शराब को बंद किया गया है दूसरी तरफ झारखंड सरकार शराब बंद करना तो दूर वह अब किराना की दुकान में शराब बेचकर पूरे क्षेत्र के माहौल को खराब करने पर तुली हुई है एक तरफ सरकार शराबियों पर अंकुश लगाती है दूसरी तरफ शराब पीनी और पिलाने के लिए व वकालत करती है प्रशासन करती है इससे हर मोहल्ले हर गलियों में अब किराना की दुकान में जब शराब बिक्री होना प्रारंभ होगा तो स्वभाविक है लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था चरमराई की युवाओं के नस्ल को बर्बाद करने में यह रघुवर सरकार लगी हुई है रघुवर जी के क्षेत्र में ही 1995 में सबसे बड़ा जहरीला शराब कांड हुआ जिसमें 35 से 40 लोगों का परिवार बर्बाद हो गया यही भारतीय जनता पार्टी के नेता शराबबंदी को लेकर के जन आंदोलन किए थे लेकिन आज जब सत्ता में रघुवर दास है तबीयत सारे झारखंड के वासियों को शराब पिलाकर के शराबी बनाना चाहते हैं और युवाओं के नसों को बर्बाद करना चाहते हैं झारखंड सरकार राजस्व के चक्कर में आज शराब बेचने के लिए बिक्री करवाने के लिए तुली हुई है जिसका विरोध करेंगे झारखंड स्वयं एक धनी राज्य है जिसका बड़ा राजस्व खनिज संपदा से आता है इसके बावजूद शराब की बिक्री करना एक षड्यंत्र का हिस्सा है मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अविलंब अगर शराबबंदी को के प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तोहर चौक चौराहे में माननीय मुख्यमंत्री का पुतला जलेगा और किसी भी हद तक आंदोलन करने के लिए जेल के सलाखों के अंदर भी बंद होना पड़ेगा तो हम बंद होने के लिए तैयार है आज के पुतला दहन के कार्यक्रम में बहुत सारी युवा शामिल थे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित श्रीवास्तव ओमी सिंह, बच्चे लाल भगत , रीना चौधरी, लव सिंह, ऋषिकेश चंद्रवंशी, खुशी होझा , कांची लोहार , मनी महंती, ओमी सिंह, लव सिंह ,लोकनाथ त्रिपाठी , निरंजन झा , दीपक महानंद ,सौरभ श्रीवास्तव, राहुल प्रसाद , यश राज कुमार, कुणाल कुमार , रवि सिंह , सौरव चक्रवर्ती, नरेश प्रसाद , नीतीश राय ,राहुल प्रजापति , इमरान खान ,शुकु प्रामाणिक ,चंदन जयसवाल सहित सैकड़ों लोग थे।
जेवीएम ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
previous post