झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह के नेतृत्व में आज साकची गोलचक्कर में विगत दिनों आंगनबाड़ी महिलाओं को रांची में जिस तरह लाठी डंडे से पीटा गया उसके विरोध में आज भारी भीषण वर्षा के बावजूद काफी लोग साकची गोल चक्कर में उतर कर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाया ।
अभय सिंह ने संबोधित करते हुए कहा किया सरकार महिलाओं पर अत्याचारी सरकार है कल तक यह सरकार कहती थी बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार अबकी बार मोदी सरकार ।
यह कहकर महिलाओं का केवल शोषण ही पार्टी करती रही है जिस दिन रांची में आंगनबाड़ी महिलाओं ने प्रदर्शन किया उस समय जिस स्थान पर दो तीन पुलिसकर्मियों ने बर्बरता पूर्वक घर के आंगन की शोभा महिलाओं को डंडे लाठी से पीटा गया यह बर्बरता पूर्वक लड़ाई की घोर निंदा झारखंड विकास मोर्चा करती है।
एक ओर सरकार महिलाओं के उत्थान की झूठी कहानी गढ़ती है और दूसरे तरफ महिलाओं पर लाठी बरसाती है ।
बेटी बचाओ और बाती पढ़ाओ का नारा एक ढकोसला बन कर रह गया है
एक सीता के अपमान में पूरी रामायण की रचना हो गया कई दानव मारे गए और हमारा शास्त्र इसका गवाह है महाभारत के कालखंड में द्रौपदी के अपमान में कौरव वंश का नाश हुआ आज उसी के तर्ज पर रघुवर की सरकार चल रही है और महिलाओं पर अत्याचार कर रही है
महिलाओं को लाठी से डंडा लाठी से पीटा जा रहा है इसे किसी कीमत पर हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा ।
आज पुतला दहन कार्यक्रम के समय भीषण बारिश थी उसके बावजूद लोग रघुवर दास के पुतला को जलाए और रघुवर दास हाय हाय का नारा लगाए ।
साथ ही महिला पर अत्याचार बंद करो यह नारा लगा आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगन की आंगनबाड़ी की महिलाएं हमारी कार्यक्रम में शामिल थी ।
और साथ ही श्री जटाशंकर पांडे पप्पू सिंह रविंद्र ठाकुर वरुण कुमार सुमित श्रीवास्तव ऐश्वर्या सिंह सुरजीत सिंह सत्येंद्र पासवान उमेश सिंह निरंजन झा लव सिंह कुछ सिंह सहित सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल थे