निजाम खान
जामताड़ा: इन दिनों कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के पालाजोड़ी पंचायत अंतर्गत जीतुहीड़ में पेयजल की घोर किल्लत होने लगी है।जीतुहीड़ का यह चापाकल लगभग दो महीने से खराब पड़ा हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि इस चापाकल पर लगभग 5 सौ जनसंख्या निर्भर है।ग्रामीणों की माने तो इसी चापाकल पर लोग पेयजल के साथ-साथ कपड़ा धोने,बर्तन धोने आदि अन्य कार्यों के लिये भी मुख्य रूप निर्भर रहते है।ऐसे में चापाकल खराब हो जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने कहा इस बात की सूचना पंचायत के मुखिया को दिया गया है।पर मुखिया सिर्फ आक
आश्वासन ही देती है।मौके पर टूडू वाद्यकर,काजल गोराई,स्वपन बाऊरी,श्यामल गोराई,राजपति वाद्यकर,श्याराम बाउरी,बाम राय बाउरी,विनय दत्त आदि मौजूद थे।ं।