संतोष वर्मा
चाईबासा। जिले में चल रही विकास योजना, अपराधीक घटनाओं पर नियंत्रण पाने व शिक्षा स्वास्थय, आयरन ओर की हो रही सड़क मार्ग से अवैध कारोबार, कल्याण कारी योजना और खन्न विभाग आदी के द्वारा एक माह में हुए कार्य को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल तथा पुलिस अधिक्षक इंद्रजीत महाथा के द्वारा संयुक्त मासिक प्रेस वार्ता कर विभाग के सभी पदाधिकारियों द्वारा मासिक प्रतिवेदन के साथ जानकारी दी गई.
आरक्षी अधीक्षक के द्वारा बताया गया पुलिस विभाग की उपलब्धियां
आज दिनांक 31 जुलाई 2019 को जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा श्री इंद्रजीत महता ने उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि माह जून 2019 में 76 अपराधिक घटना घटित हुए जिसमें से 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 17 फरारी की गिरफ्तारी, 1 नक्सली की गिरफ्तारी, 9 कुड़की, 261 वारंट का निष्पादन, 13 एंटी नक्सल ऑपरेशन, डायल 100 के द्वारा 75 शिकायतों का निष्पादन, एवं 60 साइबर क्राइम में 24 का निष्पादन कर दिया गया है, एवं शेष 34 पर कार्य किया जा रहा है। जिले में 167 पासपोर्ट का सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों मे से 150 का निष्पादन संबंधित थाना द्वारा कर दिया गया है एवं शेष 17 हर सत्यापन संबंधी कार्य किए जा रहे हैं
साइबर क्राइम से निपटने के लिए जमशेदपुर में आयोजित कार्यशाला में पश्चिमी सिंहभूम जिले के 25 पुलिस पदाधिकारी भाग लिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर 411 ब्लैक स्पॉट जगहों को चिन्हित कर सरकार को भेज दी गई है। सरकार से सुचना मिलते ही आवश्यक कदम उठाए जाए.
अपर उपायुक्त के द्वारा दिया गया प्रोन्नति संबंधी जानकारी
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता कार्यक्रम में अपर उपायुक्त श्रीमती इंदु गुप्ता ने बताया कि दिनांक 9 जुलाई 2019 को उपायुक्त महोदय के अध्यक्षता में अनुकंपा एवं प्रोन्नति संबंधी बैठक की गई ।
जिसमें अनुकंपा में नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य लाभों से कर्मियों को लाभान्वित किया गया।
अनुकंपा पर 12 आवेदनों पर स्वीकृति देते हुए 12 लोगों को नियुक्ति पत्र दी गई।
7 उच्च वर्गीय लिपिक को प्रधान लिपिक में प्रोन्नति, 12 निम्न वर्गीय लिपिक को उच्च वर्गीय लिपिक में प्रोन्नति दी गई।
61 कर्मियों को एम०ए०सी०पी का लाभ मिला। जिसमें 22 लिपिक, 5 राजस्व कर्मचारी, 1 अमीन, 19 अनुसेवक एवं चार वाहन चालकों को एम०ए०सी०पी का लाभ दिया गया।
नक्सली हिंसा में मारे गए व्यक्ति के आश्रितों को नौकरी मुहैया कराने हेतु 5 आश्रितों का अनुशंसा कर संबंधित विभाग को भेज दी गई है।
उप विकास आयुक्त के द्वारा दिया गया उपलब्धियों की जानकारी
उप विकास आयुक्त पश्चिमी सिंहभूम चाइबासा, श्री आदित्य रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए गए 11000 लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति अच्छी है,आवास में अब तक 85% कार्य संपन्न किए जा चुके हैं।
अंबेडकर आवास में लक्ष्य को बढ़ाते हुए 250 सौ से बढ़ाकर 500 कर दी गई है, एवं सूची संलग्न करते हुए सभी ब्लॉक को आवंटित कर दी गई है।
17 आवाज का चयन गलत हुआ था जिसे जिले से जांच कर रद्द कर दिया गया है, एवं योग्य लाभुकों को इसका लाभ दिया गया है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत छुटे हुए शौचालयों का निर्माण कराए जाने हेतु विभिन्न ग्रामों से आवेदन प्राप्त हो रहे थे, जिसे देखते हुए छूटे हुए शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें अब तक 12000 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। तथा शेष बचे हुए शौचालय पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जिला परिवहन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, सदर चाईबासा श्री परितोष ठाकुर के द्वारा बताया गया औचक निरीक्षण में किया गया दंडात्मक कार्रवाई
जिला परिवहन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी,पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा श्री परितोष ठापुर के द्वारा बताया गया माह जुलाई 2019 में अब तक अवैध रूप से वाहन चालन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
उनके द्वारा बताया कि अब तक जिले में औचक निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार के कुल 809 वाहनों की जांच की गई जिसमें 252 वाहनों के कागजातों में त्रुटि पाया गया। जिन पर कार्रवाई करते हुए चालान काटी गई।
अब तक के निरीक्षण में 809 वाहनों के विरुद्ध दंड स्वरूप रुपये 488720 का चालान काटा गया है।
साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि शहर में बढ़ते हुए जाम को देखते हुए नो पार्किंग को झींकपानी से हटाते हुए हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग में कर दी जा रही है।
*टीम पीआरडी पश्चिमी सिंहभूम चाइबासा*
चाईबासा। आरक्षी अधीक्षक के द्वारा बताया गया पुलिस विभाग की उपलब्धियां
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा इंद्रजीत महता ने उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि माह जून 2019 में 76 अपराधिक घटना घटित हुए जिसमें से 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 17 फरारी की गिरफ्तारी, 1 नक्सली की गिरफ्तारी, 9 कुड़की, 261 वारंट का निष्पादन, 13 एंटी नक्सल ऑपरेशन, डायल 100 के द्वारा 75 शिकायतों का निष्पादन, एवं 60 साइबर क्राइम में 24 का निष्पादन कर दिया गया है, एवं शेष 34 पर कार्य किया जा रहा है। जिले में 167 पासपोर्ट का सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों मे से 150 का निष्पादन संबंधित थाना द्वारा कर दिया गया है एवं शेष 17 हर सत्यापन संबंधी कार्य किए जा रहे हैं.
साइबर क्राइम से निपटने के लिए जमशेदपुर में आयोजित कार्यशाला में पश्चिमी सिंहभूम जिले के 25 पुलिस पदाधिकारी भाग लिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर 411 ब्लैक स्पॉट जगहों को चिन्हित कर सरकार को भेज दी गई है। सरकार से सुचना मिलते ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
अपर उपायुक्त के द्वारा दिया गया प्रोन्नति संबंधी जानकारी
को जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता कार्यक्रम में अपर उपायुक्त श्रीमती इंदु गुप्ता ने बताया कि दिनांक 9 जुलाई 2019 को उपायुक्त महोदय के अध्यक्षता में अनुकंपा एवं प्रोन्नति संबंधी बैठक की गई ।
जिसमें अनुकंपा में नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य लाभों से कर्मियों को लाभान्वित किया गया।
अनुकंपा पर 12 आवेदनों पर स्वीकृति देते हुए 12 लोगों को नियुक्ति पत्र दी गई।
7 उच्च वर्गीय लिपिक को प्रधान लिपिक में प्रोन्नति, 12 निम्न वर्गीय लिपिक को उच्च वर्गीय लिपिक में प्रोन्नति दी गई।
61 कर्मियों को एम०ए०सी०पी का लाभ मिला। जिसमें 22 लिपिक, 5 राजस्व कर्मचारी, 1 अमीन, 19 अनुसेवक एवं चार वाहन चालकों को एम०ए०सी०पी का लाभ दिया गया।
नक्सली हिंसा में मारे गए व्यक्ति के आश्रितों को नौकरी मुहैया कराने हेतु 5 आश्रितों का अनुशंसा कर संबंधित विभाग को भेज दी गई है।
उप विकास आयुक्त के द्वारा दिया गया उपलब्धियों की जानकारी
उप विकास आयुक्त पश्चिमी सिंहभूम चाइबासा आदित्य रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए गए 11000 लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति अच्छी है,आवास में अब तक 85% कार्य संपन्न किए जा चुके हैं। अम्बेडकर आवास में लक्ष्य को बढ़ाते हुए 250 सौ से बढ़ाकर 500 कर दी गई है, एवं सूची संलग्न करते हुए सभी ब्लॉक को आवंटित कर दी गई है।
17 आवाज का चयन गलत हुआ था जिसे जिले से जांच कर रद्द कर दिया गया है, एवं योग्य लाभुकों को इसका लाभ दिया गया है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत छुटे हुए शौचालयों का निर्माण कराए जाने हेतु विभिन्न ग्रामों से आवेदन प्राप्त हो रहे थे, जिसे देखते हुए छूटे हुए शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें अब तक 12000 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। तथा शेष बचे हुए शौचालय पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जिला परिवहन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, सदर चाईबासा परितोष ठाकुर के द्वारा बताया गया औचक निरीक्षण में किया गया दंडात्मक कार्रवाई
जिला परिवहन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी,पश्चिमी सिंहभूम,चाईबासा श्री परितोष ठापुर के द्वारा बताया गया माह जुलाई 2019 में अब तक अवैध रूप से वाहन चालन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।उनके द्वारा बताया कि अब तक जिले में औचक निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार के कुल 809 वाहनों की जांच की गई जिसमें 252 वाहनों के कागजातों में त्रुटि पाया गया। जिन पर कार्रवाई करते हुए चालान काटी गई।
अब तक के निरीक्षण में 809 वाहनों के विरुद्ध दंड स्वरूप रुपये 488720 का चालान काटा गया है। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि शहर में बढ़ते हुए जाम को देखते हुए नो पार्किंग को झींकपानी से हटाते हुए हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग में कर दी जा रही है।