बागडेहरी(जामताड़ा): गुरुवार को कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तलन किया गया।बताते चले प्रखंड मुख्यालय परिसर,बागडेहरी थाना परिसर ,बागडेहरी एसबीआई,कुंडहित एसबीआई,सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय कुंडहित,उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुद्राक्षीपुर,मवि बिक्रमपुर,प्रावि सिकंदरपुर,उमवि कालीपाथर,उमवि सटकी,प्रावि चंद्रवाद,आमवि धेनुकडीह,बिक्रमपुर पंचायत परिसर,प्रावि चुहादाहा,प्रावि बागडेहरी,बागडेहरी सीएसपी,पालाजोड़ी सीएसपी,उउवि आकना में झंडोत्तलन किया गया।मौके पर बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है।यह पर्व सभी भारतीयों के लिए है।वही बागडेहरी थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी ने कहा कि उन वीर शहीदों को कभी भुलाया नही जा सकता है।जिन्होंने बलिदान देकर भारत देश को आजाद किया।जिसके बदौलत आज हम सभी भारतीयों आजाद है।कहा कि उन शहीदों भले ही आज हमारे बीच न हो,पर उनकी बलिदान हमारे दिलों-दिमाग में है।बताते चले सरकारी तथा गैरसरकारी सभी संस्थानों में महात्मां गांधी जी की जय,नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जय,बालगंगाधार तिलक जी जय,लालबालपाल की जय,पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जय की जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजने लगा।मौके पर समाजसेवी सह बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पैतंडी,जेई वकील मरांडी,रोजगार सेवक अमर वाद्यकर,जिप सदस्या सुभद्रा बाउरी,मुखिया सोनामोनी हांसदा,रोजगार सेवक सेख मिजानुल हक,मधूसुदन महतो,पार्थ बनर्जी,रागिनी कुमारी,शांतिमय माजी,देवीश्वर सोरेन,देवराज,विपीन कुमार मंडल,पवन कुमार गोप,गणपति हांसदा,दिवाकर पाल,कृष्ण चंद्र मंडल,उत्तम कुमार मंडल,नुरूद्दीन खान,सरत माजी,समीर बनर्जी,शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार,अजित कुमार,शाखा प्रबंधक जेजे तिरकी,सीएसपी संचालक पवित्र माजी,खोकन गोराय,पूर्व मुखिया वैद्यनाथ हेम्ब्रम,एएसआई सोनाराम बिरुवा,थाना के मुंशी पिंटू,सशस्त्र बल के जवान सुजीत,रामप्रवेश आदि मौजूद थे।