जिला विधि प्रकोष्ठ ने सुष्मा स्वराज को किया नमन
गुरुवार, जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिला विधि प्रकोष्ठ द्वारा आज वरिष्ठ नेत्री, प्रखर वक्ता,पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन उपरान्त जमशेदपुर जिला व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में प्रकोष्ठ के संयोजक विजय शंकर पाठक के नेतृत्व में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनेट का मौन रख अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के वकीलों ने अपनी साथी को नमन करते हुए उनको याद किया। सुप्रीम कोर्ट में अपना योगदान दे जुकी सुष्मा स्वराज ने बाद में वकालत छोड़ राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, पूर्व जिला अध्य्क्ष देवेंद्र सिंह, भाजयूमो जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा,जिला संयोजक विजय शंकर पाठक उपस्तिथ हुए।
राजेश शुक्ल ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुष्मा स्वराज जी ने अपने जीवन काल में छोटी सी उम्र से ही बहुत सी उपलब्धियों को प्राप्त किया। अपने विदेश मंत्री के कार्यकाल में उन्होंने त्वरित पहल कर विदेश में फसें भारतीयों को सकुशल भारत लाने का सफल कार्य किया।
भाजयुमो जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा ने कहा कि सुष्मा स्वराज हम सब युवाओं के लिए एक आदर्श हैं। चाहे हरयाणा की सबसे युवा विधायक बनने की बात हो या मात्र 25 वर्ष की आयु में हरयाणा सरकार की कैबिनेट में मंत्री बनने का गौरव। यह सब उपलब्धियां उनखे यशस्वी एवं ओजस्वी व्यक्तित्व को दर्शाती हैं। आज हम सब युवा उनको नमन करते हैं।
कार्यक्रम की अद्यक्षता कर रहे विजय शंकर पाठक ने कहा कि आज यह हम सब अधिवक्ताओं के लिए गर्व की बात हैं कि सुष्मा जी भी सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में योगदान देते हुए आज भारत सरकार के विभिन्न सम्मानित पदों पर आसीन हुई। आज हमने मातृत्व की प्रतिमूर्ति को सदा के लिए खो दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, पूर्व जिला अध्य्क्ष देवेंद्र सिंह, भाजयूमो जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा, संयोजक विजय शंकर पाठक सह संयोजक सुनीश पांडे, संजीव रंजन बरियार, सुनैना पांडे ,सुनील वर्मा ,सोमा दास , दिनेश साहू, राजहंस प्रसाद तिवारी, सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।