जिला प्रशासन ने लिया महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का जायजा |
उत्तम कुमार मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— जिला प्रशासन ने राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया | विदित हो कि महामहिम राज्यपाल दौपदी मु्र्मू 21 अगस्त को जामताड़ा जिले के अन्तर्गत नाला प्रखंड के कुंजबना अस्पताल में निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है | इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के एसपी ,डीडीसी ,एसडीओ व अन्य सभी पदाधिकारियों ने कुंजबोना अस्पताल का जायजा लिया एवं सुरक्षा के सभी इंतजामात सुनिश्चित की | विदित हो कि एसपी अंशुमन कुमार,डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं एसडीएम सुधीर कुमार ने अधिकारियो के साथ विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया| इसी क्रम में नाला के कुंजबोना में कल्याण विभाग द्वारा संचालित मेसो अस्पताल का भी जायजा लिया | इस दौरान डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं एसडीओ सुधीर कुमार ने साफ-सफाई,पेयजल एवं बिजली व्यवस्था के साथ सभी आवश्यक सुविधाओं को दुरुश्त करने का निर्देश दिया ,वहीं एसपी अंशुमन कुमार ने सुरक्षा – व्यवस्था का जायजा लिया एवं इसे चौक-चौबंध करने का निर्देश दिया| एसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर हर सम्भव इंतेजाम किया जाएगा।इसके अलावे प्रस्तावित अन्य जगहों एवं सीमावर्ती क्षेत्र का भी अधिकारियो ने जायजा लिया | इस अवसर पर डीएसपी मनोज कुमार झा,बीडीओ सुनील प्रजापति, पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद,थाना प्रभारी सूर्यजीत प्रसाद सिंह ,अस्पताल प्रबंधक रौशन कुमार ठाकुर सहित अन्य मौजुद थे |
फोटो— अस्पताल का जायजा लेते एसपी ,डीसी डीडीसी व अन्य |
जिला प्रशासन ने लिया महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का जायजा
previous post