उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)- जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद को जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी में ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिया गया । डीएमओ ने दूरभाष पर बंधक बनाए जाने की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वे एनजीटी को लेकर रजिया नदी से अवैध बालू उठाव को रोकने आये थे इसी क्रम में 5 ट्रेक्टर भी जप्त किया गया तो उसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और मांग करने लगे कि हमलोग बालू नही उठाएंगे ,हमें रोजगार दीजिए। इसी बात पर ग्रामीण अड़े हैं कि पहले रोजगार दीजिए फिर बालू उठाव बंद करिए। डीएमओ ने बंधक बनाए जाने की सूचना जिले के डीसी जटाशंकर चौधरी और एसपी अंशुमान कुमार को दी ।प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटना स्थल पर जाकर ग्रामिणों को समझाया एवं ग्रामिणों द्वारा बंधक बना लिए गए खनन पदाधिकारी को मुक्त कराया |