जामताड़ा:जामिया तालीमी मरकज खजुरिया में कोमी इत्तैहाद मोर्चा के प्रवक्ता मौलाना सद्दाम हुसैन ने झंडा फहराया और पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्र छात्राओं को कॉपी कलम पेंसिल वगैरह का वितरण किया मौके पर नाला विधानसभा के नेता श्री जन्यतो बनर्जी भी पहुंचे और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा के पढ़ाई से बेहतर कोई दौलत नहीं है इसका ख्याल रखें आप सभी छात्र छात्राओं से हम मनोकामना करते हैं के पढ़ लिखकर आप महान इंसान बने देश को आपकी जरूरत है आप आईपीएस आईआरएस आईएएस बनकर निकले जहां शिक्षा है वहां हरियाली है कोई भी कौम तरक्की करता है शिक्षा हासिल करके बिना शिक्षा के कोई अपने मां बाप को भी नहीं पहचान सकता वहीं जामिया के संस्थापक ने कहा लगातार तीन वर्षों से यहां झंडा तौलन कार्यक्रम किए जाते हैं और सभी जरूरतमंद बच्चों के बीच तालीमी किट्स का वितरण होता है कौमी इत्तैहाद मोर्चा लगातार संघर्ष और मेहनत कर रही हैं कि शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसके लिए जो छात्रों को सहयोग चाहिए मोर्चा के सदस्यों से जरूर संपर्क करें मोके पर मोर्चा के युवा सदस्य रसीद अंसारी सलीमुद्दीन अंसारी सनाउल अंसारी अनुसार अमित कुमार राजकुमार मंडल आदि उपस्थित थे
जामिया तालीमी मरकज खजुरिया में कोमी इत्तेहाद मोर्चा के प्रवक्ता मौलाना सद्दाम हुसैन ने झंडा फहराया
previous post