मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा:चापाकल पर पानी लेने के सवाल पर शुरू हुए था विवाद एबं मारपीट के मामले में कुंडहित मुखिया और श्रमिक संगठन के अध्यक्ष आमने सामने के मामले को लेकर 17 जून को कुंडहित थाने में दोनों पक्षो के विरुद्ध अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसे लेकर गुरुवार को जामताड़ा एसपी अंशुमान कुमार और नाला अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने घटनास्थल पहुँचकर जाँच किया।इस दौरान एसपी श्री कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामले के दोनों पक्षो से बातचीत कर उनका बयान लिया साथ ही घटना के बक्त मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई।