संजय कुमार मंडल
आज सुबह 7:40 बजे विद्यासागर रेलवे स्टेशन में जसीडीह आसनसोल पैसेंजर से जा रहे यात्री जाबिर अंसारी जिनका उम्र 22 वर्ष है व विद्यासागर से दुर्गापुर जा रहे थे इसी बीच गाड़ी में चढ़ते समय उसका मोबाइल पैकेट मारने मार लिया लेकिन पैकेट मारते समय उसने देख लिया और चोर चोर चिल्लाते हुए बोला कि मेरा मोबाइल टिकट मार कर भाग रहा है इतने में पब्लिक ने आवाज सुना और पैकेट मार के पीछे दौड़ने लगा और उसे पकड़कर आरपीएफ के जवान नीरज कुमार देव आरक्षी उज्जवल कुमार मंडल प्रधान आरक्षी एवं संजय कुमार आरक्षी को सौंप दिया पैकेट मार सीआरपीएफ नीरज कुमार ने पूछा तो उसने अपना गुनाह स्वीकार किया और अपना नाम मोहम्मद अहसान अंसारी पिता मुस्लिम चमडिया कर्माटांड़ बस्ती के रहने वाला बताया उस पैकेट मार्को आरपीएफ ने जामताड़ा भेज दिया