निजाम खान
कुंडहित/जामताड़ा। रविवार को कुंडहित थाना के सीमावर्ती क्षेत्र खजुरी गांव में एक युवक को बच्चा चोर के संदेह पर ग्रामीणों ने बंधक बनाया।पुछताछ के क्रम में पता चला पीड़ीत पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिलांतर्गत मोहम्मदबाजार थाना क्षेत्र के आमजोड़ापहाड़ी गांव का रहने वाला गंगाधर माल है।इसकी सूचना गांव के चौकीदार उत्पल सिंह को मिली।सूचना मिलते ही चौकीदार ने तत्परता दिखाते हुये ग्रामीणों के पास से आदमी को पूराने पंचायत भवन में रखा।गौरतलब है कि जामताड़ा जिला में इस तरह के कई बार अफवाह फैली।जबकी अभी तक बच्चा चोर की कांड जामताड़ा जिला के किसी भी थाना में दर्ज नही हुई है।सारी जागरूकता नाकाम साबीत होते दिखाई दे रहा है।
क्या है पूरा मामला:गांव के बाउरी तथा डोमपाड़ा के दो युवक लगभग 16-17 वर्षीय ने विद्यालय के समीप टहलने के लिए गये थे।ग्रामीणों ने कहा कि इसी बीच पीड़ीत गंगाधर माल ने दोनों युवक को बुलाया।दोनों लड़के ने बच्चा चोर समझकर पीड़ीत गंगाधर के पास नही गया।थोड़ी ही देर में गंगाधार नें दूकान में नाश्ता कर रहा था।इसी बीच दोनों युवक की उस आदमी पर नजर पड़ी।नजर पड़ते ही दोनों युवकों ने गांव के लोगों को बताया।ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर उस आदमी को पकड़ लिया।
क्या कहते है चौकीदार:चौकीदार उत्पल सिंह ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली की बच्चा चोर के संदेह पर किसी को ग्रामीणों ने पकड़ा है।वैसे ही उस आदमी को ग्रामीणों के पास से छुड़ाकर पूराने पंचायत भवन में रखकर कुंडहित थाना में सूचना दे दी गयी।सूचना मिलते ही पुलिस ने कुंडहित थाना ले गयी,नही तो अप्रिय दूर्घटना घट सकती थी।कहा कि आदमी से ग्रामीणों ने मारपीट नहीं की है।
क्या कहते है थाना प्रभारी:सूचना मिली थी कि बच्चा चोर के संदेह पर खजुरी में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ा है।सूचना मिलते ही व्यक्ति को थाना लाया गया।सत्यापन करने पर पता चला कि व्यक्ति पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला का रहने वाला है।जांचपड़ताल करने पर बच्चा चोर नही था।आधार कार्ड मिलान करने के बाद परिजनों को सही-सलामत सौंप दिया गया।
महेंद्र प्रसाद सिंह,थाना प्रभारी,कुंडहित।
क्या कहते है परिजन:पश्चिम बंगाल के राजनगर के समीप रानी ग्राम के मंटू माल ने कहा कि पीड़ीत गंगाधर माल उनका भतीजा है।कहा कि कुछ नशा किया होगा।कहा कि उनका भतीजा पागल नही है।
क्या कहते है जिला परिषद सदस्य:प्रशासन को प्रत्येक गांव में माइकिंग कर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।कुंडहित प्रखंड के सभी गांवों में विशेष रूप से बांग्ला भाषा में माइकिंग होना चाहिए।यहां के लोगों की मात्री भाषा बांग्ला है।प्रत्येक गांव में इस संबंध में जागरूकता लाने के लिए ग्रामीणों के साथ प्रशासन को बैठक करना चाहिए।ताकी निर्दोश लोग इसके शिकार होने से बच सके।
भजहरि मंडल,जिप सदस्य ,कुंडहित।
फेरीवाले हो रहे है प्रभावित: इन दिनों छोटे-मोटे फेरीवाले किसी गांव में जाकर व्यावसाय करने से डरते है।वही जो लोग भिक्षा मांगकर दिन गुजारा करते है वैसे लोग भी किसी गांव में जाने से सहमे नजर आते है।
अनजान व्यक्ति को संदेह के दृष्टी से देखा जाता है:किसी भी गांव में कोई अनजान व्यक्ति जाते है तो लोग बच्चा चोर के संदेह भरी दृष्टी से देखते है।कुंडहित के ग्रामीण क्षेत्र में लोग बच्चा चोर को छेलेधोरा कह रहे है।
“राष्ट्र संवाद” की अपील:
सुने हुये अफवाह पर विश्वास न करे।आपको किसी पर बच्चा चोर की संदेह होती है तो पुलिस को सूचीत करे।कानुन को कभी-भी अपने हाथ में न ले।क्योंकी आप भी किसी दिन बच्चा चोर के शिकार हो सकते है।बिना पुष्टि किए सोशल मीडिया के कोई भी वीडीयो पर विश्वास न करे।
पहला फोटो:सूचना मिलने पर पहूंचे पीड़ीत के परिजन।
दूसरा फोटो:पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के मोहम्मदबाजार थाना अंतर्गत आमजोड़ापहाड़ी गांव का रहने वाला पीड़ीत गंगाधार माल।
राष्ट्र संवाद खबरों की तह तक पहुंच कर खबरों की सच्चाई को जानकर आपको पहुंचाता है सबसे सटीक खबर, इसलिए पढ़ते रहिए राष्ट्र संवाद की खबर।