जल संरक्षण को लेकर बिक्रमुर में 41,सुद्राक्षीपुर में 133 और मुड़ाबेड़िया में 261 योजनायें संचालीत

बागडेहरी/जामताड़ा: जल संरक्षण को लेकर सरकार ने जिस तरह विभिन्न प्रकार के महत्वाकांक्षी योजना चला रही है।इसके सकारात्मक प्रभाव भी सामने आ रहे है।इसके तहत मनरेगा द्वारा पंचायत स्तर से टीसीबी,30×40 माडल और मेढ़बंदी जैसी योजनाओं का संचालन किया गया है।बता दे बिक्रमपुर पंंचायत के सदर ग्राम में 7 मेढ़बंदी,17 टीसीबी,काठीजोड़ीया में 4 मेढ़बंदी,6 टीसीबी,सटकी में 3 टीसीबी,चंद्रवाद में 2 टीसीबी,सगुनीबासा में 2 टीसीबी।बिक्रमपुर पंचायत में कुल 41 योजनायें जल सरंक्षण को लेकर संचालीत की गयी है।सुद्राक्षीपुर पंचायत के सदर गांव में 72 टीसीबी,13 मेढ़बंदी,भालको में 8 टीसीबी,13 मेढ़बंदी,चंद्रपुर में 4 टीसीबी,2 मेढ़बंदी,घाटपारूलिया में 3 टीसीबी,1 मेढ़बंदी,जोकपहाड़ी में10 टीसीबी,1 मेढ़बंदी,माड़भांगा में 3 टीसीबी,चरकाडीह में 3 मेढ़बंदी।कुल 133 योजनायें संचालीत की गयी है।वही मुड़ाबेड़िया पंचायत के सदर गांव में 64 टीसीबी,143 मेढ़बंदी,भेलाडीह-वन में 2 मेढ़बंदी,छोलाबेड़िया में 22 टीसीबी,9 मेढ़बंदी,चुहादाहा में 9 टीसीबी,6 मेढ़बंदी,सिकंदरपुर में 4 मेढ़बंदी,जामबाद में 2 टीसीबी।कुल 261 योजनायें संचालीत की गयी है।

क्या कहते है पदाधिकारी

जल हमारा जिवन है।जल संरक्षीत करना हमारा कर्तव्य है।अनावश्यक जल की खर्च नही करना चाहिए।
गिरीवर मिंज,बीडीओ सह सीओ,कुंडहित।
