सभी घायलों को डॉ ने किया रिम्स रेफर।
दोनों पछ आपस मे रिस्तेदार बताया गया।
बिरनी/गिरीडीह:बिरनी थाना क्षेत्र के साखाबारा पंचायत के साखाबारा गांव में शनिवार में सुबह आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पछो में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक पछ से पांच लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिसको स्थानीय मुखिया राजेन्द्र यादव व ग्रामीण के मदद से समुदायक स्वास्थ केंद्र बिरनी लाया गया जहाँ के चिकित्सक ने स्थिति को देखते हुवे सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया है । घायलों में क्यूम अंसारी 50 वर्ष जाकिर हुसैन 50 वर्ष मकसूद अंसारी 45 वर्ष हाजिक अंसारी 55 वर्ष तथा अबुल अंसारी सामिल है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पछ से भी तीन लोग घायल होने की सूचना मिली है।लोगो ने बताया कि साखाबारा गांव निवासी हाजिक अंसारी ओर कुसमय गांव के जाहीन अंसारी के बीच जमीन विवाद को लेकर बहस होने लगी और देखते देखते दोनों पछ में जमकर खूनी संघर्ष हो गया आपस मे दोनों पछ रिस्तेदार बताया गया।खबर लिखे जाने तक बिरनी थाने में कोई भी पछ इस घटना को लेकर आवेदन नही दिया था।