जमशेदपुर : महागठबंधन के टिकटों को लेकर अब तक स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि किसको टिकट मिलेगा. महागठबंधन के टिकट पर जमशेदपुर से झामुमो ईंचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नाम पर सहमति बनती दिख रही है
सूञों की माने तो सिर्फ घोषणा बाकि है. टिकट लगभग अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह का फाइनल बताया जा रहा है. वैसे बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी और कुड़मी नेता आस्तिक महतो का भी नाम भेजा गया है. अरविंद सिंह पहले भी जमशेदपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके है. इसके अलावा आस्तिक महतो का भी नाम है. चूंकि, भाजपा ने विद्युत वरण महतो को टिकट दिया है, इस कारण आस्तिक महतो का नाम पर ज्यादा सहमति नहीं बन पा रही है. वैसे आस्तिक महतो आजसू से संसदीय सीट पर चुनाव लड़ चुके है, जिस कारण उनकी उपस्थिति दमदार हो सकती है और जीत भी दर्ज कर सकते है, ऐसा महागठबंधन का मानना है. कुणाल चूंकि विधायक है, इस कारण उनकी सीट खाली कराकर फिर से उपचुनाव कराने का जोखिम लेने के मूड में झामुमो नहीं है. यहीं वजह है कि अरविंद सिंह को टिकट देने की तैयारी चल रही है.