जमशेदपुर में हुआ मंत्री का भव्य स्वागत
आज दिनाँक 19 जून को सन्ध्या 4 बजे झारखण्ड सरकार के मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस जी का नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया ,जगह जगह तोरण द्वारा झंडे बैनर से शहर को पाट दिया गया है पूरा शहर आजसुमय हो गया है ,मंत्री श्री सहिस ने कहा कि कार्यकर्ताओ के प्यार और स्नेह ने मेरे जीवन के मंत्रित्व काल में नई जिम्मेवारियों के साथ कार्यकर्ताओ का मान सम्मान का ख्याल रखते हुए झारखण्ड सरकार में और खासकर राज्य के मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी के नेतृत्व में एक बेहतर कुशल और बेहतर झारखण्ड के साथ बृहद झारखण्ड के संकल्प के साथ हम सभी आगे बढ़ रहे और आने वाले विधानसभा में चुनाव में एनडीए घटक में रहते हुए पार्टी सुप्रीमो और केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश महतो जी के दूरदर्शी सोच और झारखण्ड राज्य में बेहतर सरकार में सबका विकाश सुरक्षा हरियाली और शिक्षा का प्रयास के साथ निरन्तर आगे बढ़ेंगे , साथ ही मैं सभी आजसू कार्यकर्ताओ को साधुवाद देते है और पार्टी के बेहतर भविष्य की संकल्प लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी ,इससे पूर्व मंत्री श्री सहिस जी ने सर्वप्रथम मानगो शहीद खुदी राम बोस चौक पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया,मानगो चौक पर श्री चन्द्रेश्वर पांडेय के नेतृत्व में स्वागत किया गया आगे बढ़ते हुए श्री सहिस ने भुइयांडीह चौक पर सिध्हो कान्हू चौक पर शहीद को माल्यार्पण करते हुए एक सभा को सम्बोधित किया भुइयांडीह में श्री हेमन्त पाठक के नेतृत्व में स्वागत किया गया,उसके बाद श्री सहिस ने गोलमुरी हनुमान चौक पर भगवान हनुमान के मंदिर में पूजा अर्चना किये गोलमुरी चौक पर भाजपा महानगर श्री दिनेश कुमार ने भी समर्थकों संग श्री मंत्री का पगड़ी पहना कर स्वागत किया, गोलमुरी चौक पर आजसू मण्डल अध्यक्ष श्री उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में स्वागत हुआ,फिर 28 नम्बर सिदगोड़ा में श्री चन्द्रगुप्त सिंह के नेतृत्व में स्वागत हुआ,आगे बढ़ते बिरसानगर स्थित सन्डे मार्केट में श्री फनी महतो और राजेश कर्मकार के नेतृत्व में स्वागत हुआ ,उक्त स्थल पर भगवान अबुआ बिरसामुण्डा के प्रतिमा पर श्री सहिस ने माल्यार्पण किया इसके बाद खड़ंगझार चौक पर मनोज गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया,जनता के जोरदार जनसमर्थन मिलते रहा और श्री सहिश के जिंदाबाद के नारे लग रहा था,उसके बाद गोबिंदपुर चांदनी चौक पर संजय सिंह,ललित सिंह,राजेन्द्र सिंह द्वारा जोरदार स्वागत किया गया,गोबिंदपुर में सरदार पटेल स्कूल में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राम मंदिर में भी पूजा अर्चना करते हुए छोटा गोबिंदपुर में दयाल सिटी में रौशन झा अनिल गुप्ता,विजय सिंह,जेपी सिंह,समेत अन्य सोसाइटी के तरफ से स्वागत किया गया../
मंत्री श्री सहिश के साथ आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,कमलेश दुबे,प्रमोद सिंह,अप्पु तिवारी,माणिक मल्लिक,प्रणव मजूमदार,देवाशीष चौधरी,पप्पू उपाध्याय विनय सिंह,अरविंद कुमार,समेत सैकड़ो लोग मौजूद