आज जमशेदपुर न्यायालय परिसर में महानगर भाजपा जिला विधि विभाग द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री देशरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रथम पुण्य तिथि पर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने देशरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सदस्यता अभियान चलाया। जिसमे काफी अधिवक्ताओ ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक श्री विजय शंकर पाठक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला विधि विभाग के सह संयोजक श्री सुनिश पांडेय ने किया। आज के कार्यक्रम में श्री लालटू चंद्रा, मनीष दास सुनैना पांडेय, सोमा दास साहू, संजीव सिंह, राकेश सिंहा, वेदप्रकाश सिंह, दिनेश साहू सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।