एसएसपी ने की चुनाव को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक
जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे ने आज दोपहर को सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की। यह बैठक लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से कराने को लेकर कि गयी थी। बैठक में अलग-अलग डिपार्टमेंट के सभी पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, इंसपेक्टर के अलावा सभी थानेदार मौजूद थे। एसएसपी ने बैठक में साफ कहा कि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। गड़बड़ी की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पहुंचकर उसका समाधान करने का निर्देश दिया है। चुनाव को देखते हुए ओड़िशा और बंगाल पुलिस भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सहयोग करेगी। एसएसपी ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।