संतोष वर्मा
चाईबासा। जगन्नाथपुर थिना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जैंतगढ़ ओपी के अधीन पड़ने वाले छनपदा में शनिवार को जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. उक्त वाहन जांच अभियान अनि देवशाय भगत के नेतृत्व में चलाया. वाहन जांच अभियान के दौरान जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 15/19, एक मार्च को धारा 420/379 भा0द0वि0 के अभियुक्त हीरालाल बिरुली, उम्र 22 वर्ष, पिता गुरुचरण विरुली सा0 मोगरा हिस्सपी कांड में चोरी के मोटर साईकिल सहित शनिवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.वहीं दुसरी ओर छनपदा-जैंटगढ़ रोड में
वाहन चेकिंग जगन्नाथपुर पुलिस दल द्वारा चलाया गया.वाहन जांच अभियान में पुलिस अनि देवशाय भगत, सअनि उमेश प्रसाद, चालक प्रकाश बेहरा एवं जिला बल के जवान शामिल थे।