चाईबासा के जगन्नाथपुर से बड़ी खबर
संतोष वर्मा
चाईबासा। जगन्नाथपुर थाना से करीब सौ मीटर की दूरी पर करीब ग्यारह बजे रात्री ई कॉम एक्सप्रेस सर्विस कोरियर मैं अचानक आग लग जाने से लाखों रूपये की संप्ती जल जाने की सुचना है. हलांकि आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक व सअनि उमेश प्रसाद शसस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच मे जुट गयें है.साथ ही यह भी कयास लगाई जा रही है की यदी बिजली के सॉट सर्किट होकर आग लगती तो बाकी के दुकानें भी जलती लेकिन केवल कोरियर दुकान में ही आग लगना संदेहास्पद माना जा रहा है, और पुलिस भी इस बिन्दु पर जांच कर रही है.ज्ञात हो की आगजनी की घटना बिते रात करीब ग्यारह बजे की है.थाना से करीब सौ मिटर की दूरी पर न्यू स्पोर्टस मार्केट कंपलैक्श के अंदर कोरियर सर्विस की दुकान है और घटना स्थल से सटे कई मकान है.दुकान में लगे आग को देख हो हल्ला होने के बाद कई लोग पहुंचे .स्थिनिय लोग और पुलिस के सहयोग से आग पर काबु पाया गया.वहीं इस बात की चर्चा हो रही है की यदी बिजली से आग लगती तो कई दुकान अग के चपेट में आते क्यों की जिस तरह आग लगी थी की निश्चित रूप से अन्य दुकानों में भी आग लगना तय था,पर वैसा नहीं हुआ एक मात्र कोरियर दुकान में ही आग लगी इसलिए यह जांच का विषय बन गया है. इस सबंध में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक से पुछे जाने पर बताया गया की मामले की जांच चल रही है.