आज नाला विधानसभा के फतेहपुर प्रखंड के छोटरायडीह में तीन दिवसीय फुटबॉल टूनामेंट का फाइनल मैच हुआ ,जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 40 kgका खस्सी वितरण पूर्व कृषि मंत्री एवं नाला विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा नेता इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल झा जी,के द्वारा किया गया,तथा उपवितेजा टीम को पुरस्कार वितरण भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुप यादव जी एंव नाला विधानसभा के युवा नेता अनिरूध्द झा उर्फ बबलू जी के द्वारा किया गया,।आदिवासी परंपरा के तहत अतिथियों का स्वागत किया गया,।इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ,विष्णु राणा जी, श्यामलाल टुडू, सनातन मुरमू, तुषार सिंह, ग्राम प्रधान बाबुसर मुरमू, गुजरू पहाड़िया, भाजपा मंडल महामंत्री गया प्रसाद महतो, मानिक महतो, मिहिर मुरमू, कमिटी के सभी सदस्यगण, खिलाड़ी, तथा तमाम अन्य लोग ।।

