फोटो– पारितोषिक वितरण करते प्राचार्य सुबोध कुमार घोष व अन्य |
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा):राजकीयकृत + 2 उच्च विद्यालय नाला परिसर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा परिषद का 70 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया |विदित हो कि स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में अभाविप के द्वारा एक क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के प्राचार्य सुबोध कुमार घोष मौजुद थे |आज के इस प्रतियोगिता में कुल 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया | प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बर्नाली घोष, द्वीतीय स्थान वर्षा बनर्जी एवं तृतीय स्थान मौसुमी घोष ने प्राप्त किया |अतिथियों एवं संघ के पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा उत्तीर्ण प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया |वहीं शेष विद्यार्थियों को भी सांत्वना पुरष्कार से सम्मानीत किया गया |प्राचार्य सुबोध कुमार घोष ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि विद्या धन बिना परिश्रम के नहीं मिलती ,जो छात्र तन्मयतापूर्वक एकाग्रचीत होकर अध्ययन- अध्यापन करेंगे ,सफलता अवश्य मिलेगी |उन्होंने सभी छात्रों को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही | कहा कि और तन्मयतापूर्वक अध्ययन करने की बात कही |आज के इस समारोह में विद्यालय के प्रचार्य सुबोध कुमार घोष, ABVP नगर मंत्री राजेश मंडल , कॉलेज अध्यक्ष विशाल सिंह ,सचिन कुमार , राकेश कुमार, शिक्षक राजेश कुमार , मुकेश कुमार , के अलावे अन्य शिक्षक एवं छात्र- छात्राएँ मौजुद थे |