रेत में तब्दील सड़क.
पुल से सटकी तक एक किमी सड़क रेत में हुआ तब्दील
कुंडहित/जामताड़ा: बिक्रमपुर पंचायत अंतर्गत बड़ा आकना हिंगलो नदी में लगभग छः वर्ष पूर्व करोड़ों रूपयों की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण हुआ है।पर अभी तक उसी पुल में आवाजाही करने के लिये मुख्य मार्ग का निर्माण नही हो सका है।बताते चले पुल का शिलान्यास पूर्व कृषि मंत्री,नाला विधानसभा के पूर्व विधायक सह भाजपा के वरिष्ठतम नेता सत्यानंद झा उर्फ बाटूल के कर कमलो द्वारा किया गया था।पुल से सटकी लगभग एक किलोमीटर तक सड़क का निर्माण अभी तक नही हो सका है।जिससे दर्जनों गांवों के लोगों को प्रभावित होना पड़ता है।बताते चले सड़क रेत में तब्दील हो गया है।जिससे वाहनों आवागमण में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
क्या कहते लोग
पुल का निर्माण पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा के कार्यकाल में वर्ष 2012 में लगभग 3 करोड़ 22 लाख की लागत से विर अग्रवाल टेंडर से किया गया है।पुल पर प्रतिदिन हजारों की तादाद में छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमण होता है।विभाग को संज्ञान लेना चाहिए।
सुभाष मंडल, ग्रामीण,बड़ा आकना।
पुल का निर्माण लगभग छः वर्ष पूर्व हुआ है।अभी तक पुल से सटकी तक लगभग एक किमी सड़क का निर्माण नही होने से बिक्रमपुर,बड़ा आकना,सटकी,चंद्रवाद,चाकलताथोल,काठीजोरिया,थालपोता,किष्ठोबांधी,बाघाशोला सहित दर्जनों गांवों के लोगों को प्रभावित होना पड़ता है।इसी पुल होकर मरीज को इलाज कराने के लिये पश्चिम बंगाल के सिउड़ी,बर्द्धमान,आसनसोल,दूर्गापुर,रानीगंज,कोलकाता के आस्पाताल ले जाया जाता है। विभाग को जल्द ही सड़क का निर्माण कराना चाहिए।
मिहीर मंडल,ग्रामीण,बड़ा आकना।