चुनावी उलगुलान की शुरुआत कर पार्टी पूरे दमखम से एनडीए प्रत्यासी को जीत दर्ज कराने को आश्वस्त :-आजसू
आज दिनाँक 17/अप्रैल 2019 को आहूत बैठक आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह के अध्यक्षता में धालभूम क्लब साक्ची में हुई ,जिसमे बतौर अतिथि के रूप में एनडीए प्रत्यासी श्री विद्युत महतो,आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव और लोकप्रिय विधायक श्री रामचन्द्र सहिश ,आजसू के जिला परिषद सदस्य बूढ़ेश्वर मुर्मू,जिला परिषदा श्रीमती आर पी सामन्त केंद्रीय सचिव राजू कर्मकार,चन्द्रगुप्त सिंह,भाजपा के जिला अध्यक्ष,श्री दिनेश कुमार, महिला नेत्री सुधारानी बेसरा, लक्ष्मी मुंडा,कान्ता देवी, मौजूद थे
*राष्ट्र निर्माण के बढ़ते कदम और देश की सुरक्षा को संकल्पित प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने के लिए कमल को चुनना होगा, सौभाग्य देखिये कमल और केला के समन्वय जरूर इस मिट्टी ने देश के नाम एक नया इतिहास रचेगा :–विद्युत महतो*
*बूथ और यूथ आजसू के पूंजी है और इस बार हर घर के युवा मोदी जी के नेतृत्व को सराहा है भाजपा और आजसू ने अपने प्रत्यासी को रिकार्ड मत से जीत दर्ज कराने को दृढ़ संकल्पित है :-रामचन्द्र सहिश*
*रिकार्ड जीत के तरफ बढ़ रहे एनडीए प्रत्यासी का मुकाबला में दूर दूर तक कोई नही:–कन्हैया सिंह*
*भाजपा और आजसू के समन्वय बनाकर और राष्ट्र निर्माण हेतु देश की अखंडता और सम्प्रभुता बचाये रखने के लिए एकजुट होकर एनडीए प्रत्यासी के विजय रथ को आगे बढ़ाएंगे :–दिनेश कुमार*
*महागठबंधन पहले मोदी के समक्ष कौन चेहरा है बताये तब सपना देखे जीत का , देश एक स्वर में मोदी जी नेतृत्व को स्वीकार किया है :–चन्द्रगुप्त सिंह*
*बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने किया
जबकि संचालन संजय मालाकार और धन्यबाद अप्पु तिवारी ने किया
बैठक में मुख्यरूप से
साजन हांसदा, प्रणव मजूमदार,प्रो श्याम मुर्मू,डोमन चन्द्र टुडू,सुखलाल हेम्ब्रम,संजय मालाकार,छोटू सिंह,संजय सिंह,अप्पु तिवारी,चुनका मार्डी,माणिक मल्लिक,फणी महतो,हेमन्त पाठक,शकील अहमद सिद्दकी,राजेश चौधरी,दीपक पांडेय,अशोक जैन,ललित सिंह,मनोज गुप्ता,अशोक मण्डल,वन्दना नामता,मीष्टु सोना,पुतुल सिंह,समेत सभी प्रखण्ड अध्यक्ष,सचिव और सभी मण्डल के अध्यक्ष, सचिव मौजूद थे