बिरनी/गिरीडीह
बिरनी प्रखण्ड व सदर प्रखंड गिरीडीह से सटे सिमा क्षेत्र जो पूर्व में उग्रवाद प्रभावित इलाका था वही से कुछ दूरी पर स्थित चिताखारो गांव है जहाँ एक दबंग ब्यक्ति ने एक अवैध आरा मिल का संचालन कर रखा है जहाँ से आस पास क्षेत्र से कीमती लकडियो की इस आरा मिल के आड़ में बाहर सप्लाय किया जा रहा है जिससे एक तरफ सेकड़ो पेड़ कट जाने के कारन पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है वही इस अवैध आरा मिल के संचालन होने से सरकार को प्रतिमाह हजारो रुपये राजश्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।स्थानीय लोगो की माने तो इस अवैध आरा मिल का संचालन कराने में वन विभाग के कई वरीय अधिकारी का संरक्षण भी प्राप्त है ।जिसके कारन कई वर्षों से यह अवैध आरा मिल चलाया जा रहा है और इस आरा मिल के संचालक मालामाल हो रहा है।साथ ही कई स्थानीय लोगो ने यह भी बताया कि आरा मिल के संचालक दबंग किस्म का ब्यक्ति है जिसे कोई राजनीति कल का भी संरक्षण प्राप्त हो रहा है।और वन विभाग के अधिकारियो को प्रति माह बंधा बंधाया मोती रकम देकर इस अवैध हरा लकडियो का कारोबार कर रहा है।इधर फारेस्ट गार्ड रविशंकर ने बताया कि इस अवैध आरा मिल के संचालन होने की अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नही हुवी थी लेकिन बहुत जल्द वरीय अधिकारी को जानकारी देकर मामले की जांच कराकर इस धंधे में शामिल लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जायेगी