चिकित्सकों ने की डीसी को ज्ञापन सौंपकर भूतपूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह की शिकायत
भूतपूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह और उनके पुत्र जितेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, झारखंड चिकित्सा और झासा की ओर से आज संयुक्त रूप से डीसी अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में आइएमए के सचिव मृत्युंजय कुमार, झारखंड चिकित्सा के रविंद्रनाथ ठाकुर, झासा के सचिव डॉ. दुर्गाचरण मुर्मू आदि शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया है कि सत्येंद्र सिंह और उनका बेटा जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में जब-तब पहुंच जाते हैं और अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों को डराते-धमकाते रहते हैं। उन्हें जान से मार देने की भी धमकी दी जाती है। अस्पताल में मारपीट करने और तोड़-फोड़ करने की भी धमकी दी जाती है। इसके पहले दोनों की शिकायत 8 अप्रैल को भी डीसी से की गयी थी। दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आज दोबारा डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है।