संतोष वर्मा
चाईबासा। मंगलवार को झामुमो जिला कार्यालय लालकिला शुभनाथ देवगम नगर टुगँरी चाईबासा में झायुमो प. सिंहभूम जिला पदाधिकारियों की बैठक युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक कु. सिंकू के अध्यक्षता में आहूत किया गया ।बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर युवा मोर्चा का सांगठनिक विस्तार तथा आगामी दिनांक 4 आगस्त 2019 को चाईबासा में युवा मोर्चा का जिला सम्मेलन आहूत करने की तैयारियों पर चर्चा किया गया ।बैठक में चर्चा उपरान्त निम्नलिखित निर्णय लिया गया ।(1) प.सिंहभूम जिला के सभी प्रखंड एवं नगर में 17 जुलाई 2019 तक झारखंड युवा मोर्चा के प्रखंड एवं नगर समिति का गठन कर पूर्ण विस्तार कर विस्तारित समितियों की सूची झामुमो जिला समिति को सौंप दिया जाएगा। (2) जिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री बसंत सोरेन जी को आमंत्रित किया जाएगा। (3) सम्मेलन में प्रत्येक प्रखंड और नगर से न्यूनतम पाँच और अधिकतम दस प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पुरती, मुजाहिद अहमद, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सिंगराय जोंको, युवा मोर्चा जिला सहसचिव राजेश सिकुं , सोवन पुरती, अशोक प्रधान , नगर अध्यक्ष (झामुमो) राहुल तिवारी ,आदि उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपानीत जनविरोधी रघुवर सरकार के खिलाफ राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, और किसानों का भूमिका अहम होगा । राज्य से इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तथा झारखंडी जनभावना के अनुरुप हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में जन- कल्याणकारी सरकार बनाने के लिए राज्य के युवाओं, महिलाओं और किसानों को आगे आना होगा। अभिषेक कुमार सिंकु, जिला अध्यक्ष, झायुमो ।