चांडिल के तिरुलडीह में खलिहान में लगी आग से लाखों का नुकसान
चांडिल के तिरुलडीह गांव में सोनाराम तंतुबाई के खलिहान में आज दोपहर के समय अचानक आग लग गई। आग लगने से सोनाराम की धान और गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। आग लगी की घटना में उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उनके खलिहान में आग कैसे लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर चांडिल पुलिस भी पहुंची हुई थी और परिवार के लोगों से पूछताछ की है। सोनाराम के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि वे काफी गरीब आदमी है और खेती ही उनका एक मात्र सहारा है। आग में सब कुछ जल जाने के कारण उनके लिए विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। इस मामले को लेकर परिवार के लोग कल चांडिल प्रखंड के सीओ से मिलकर क्षतिपूर्ति की मांग करेंगे।