आरिफ हुसैन
जामताड़ा:जिला के नारायणपुर प्रखंड के चंपापुर गांव के बीती रात 9:00 बजे मदरसा तालीम हासिल करने के लिए जा रहे 7 बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उतार लिया एवं बाल संरक्षण गिरह को सौंप दिया है। बच्चों के साथ उनके दो अभिभावक भी थे अभिभावक शमशेर अंसारी और अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 07006 आरक्षित रेलवे सीट पर गोमो जंक्शन से सिकंदराबाद जंक्शन के लिए 30 जून को रवाना हुआ था परंतु बीच रास्ते में ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बच्चों को 1 जुलाई की रात्रि को रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सभी मदरसा में अध्ययनरत छात्र को उतार लिया है वहीं दूसरी और परिजन बच्चों को पकड़े जाने से काफी परेशान है उन लोगों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है मुसलमानों को बुनियादी तालीम में नमाज रोजा और कुरान के बताए हुए रास्ते पर जिंदगी गुजारने का तरीका सीखना पड़ता है अभिभावक इसी चिंता में रहते हैं की अल्पसंख्यक मुस्लिम छात्रों का स्थानीय स्तर पर अभी तक का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हो सका है सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब मजदूर छलावा सब्जी खेती गृहस्ती वाले परिवार अपना गुजारा करते हैं सभी बच्चों का चंपापुर पंचायत के मुखिया अनिल सोरेन एवं अभिभावक द्वारा प्रमाणित सहमति पत्र भी साथ में रखे हैं बच्चों में अब्दुल सलीम मुस्ताक अंसारी नसरुद्दीन अंसारी नदीम अंसारी रहमत उल्लाह अंसारी नयामत अंसारी और नसासूल अंसारी आदि शामिल है।