शौचालय के लिए हो रहा है इस्तेमाल घटिया ईट ।
बागडेहरी/जामताड़ा। सरकार द्वारा छूटे हुए लाभूकों को अदद शौचालय दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुंडहित प्रखंड में भी कुल 1092 अदद शौचालय का का निर्माण किया जाना है। बताते चलें ज्यादातर शौचालय का निर्माण कॉन्टैक्टर द्वारा की जा रही है।जिसमें गुणवत्ताहीन निर्माण की बात सामने आ रही है है।ऐसा ही एक मामला विक्रमपुर में देखने को मिला है।बताते चलें विक्रमपुर में हमीला बीवी को अदद शौचालय मिला हैै। शौचालय कॉन्टैक्टर द्वारा किया जा रहा है। जिसमें घटिया किस्म के ईट का प्रयोग किया जा रहा है। लाभुक ने उपायुक्त से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।