ग्रामिणों की सुचना पर पुलिस ने खस्सी चोर को धर दबोचा |
उत्तम कुमार मुनि |
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— नाला थाना क्षेत्र के मथुरा गाँव में तीन अज्ञात खस्सी चोर ने खस्सी चोरी करने के क्रम में ग्रामिणों से घिर गया | उनमें से एक अपराधी भागने में सफल रहा |ग्रामिणों ने दो खस्सी चोर को पकड़ कर पुलिस को सुचना दी | पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मथुरा गाँव जाकर उक्त दो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया | इस संबंध में मथुरा गाँव के पिड़ित मिलन शील के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की जा रही है | पुलिस के पुछताछ के दौरान पता चला कि दोनों नामजद आरोपी पश्चिम बंगाल के केशिया गाँव ,थाना सुलानपुर का निवासी है | विदित हो कि ग्रामिणों के सहयोग से पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी का नाम — हरिश चन्द्र गिरी तथा राज भारती है | दोनों एक ही गाँव एवं थाना क्षेत्र का रहने वाला है | मालुम हो कि उक्त दोनों युवकों के साथ एक मोटरसाईकिल wB 21J5589 प्लाटिनम भी बरामद हुआ है |पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है |
फोटो– खस्सी एवं बरामद मोटरसाईकिल |
ग्रामिणों की सुचना पर पुलिस ने खस्सी चोर को धर दबोचा
previous post