झारखंड मुक्ति मोर्चा गोविंदपुर चांदनी चौक कार्यालय से एक मोटरसाइकिल रैली निकाला गया जो गोविंदपुर गोप बंधु पेट्रोल पंप में तेल भरकर गोविंदपुर थाना राम मंदिर बस स्टैंड से कैलाश नगर शेष नगर बालाजी नगर सुंदर है तू रामपुर गिट्टी मशीन पटेल नगर गोविंदपुर चांदनी चौक तीन तला होते हुए कार पूरी पार्क से रेलवे फाटक के बाबा तिलका मांझी चौक, दयाल सिटी छोटा गोविंदपुर ,बढ़ा गोविंदपुर होते हुए महतो डीह,के बिणा पानी चौक होते हुए खाकड़ीपड़ा, महतोडीह, के हरि मंदिर से रेलवे हॉल्ट संत जेवियर स्कूल होते हुए खटोला हाट बाजार होते हुए सामुदायिक मैदान भोलाबगान आदि क्षेत्रों का भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली में भाग लिया इस अवसर पर मुख्य रुप से जाकता सोरेन , विमलेश कुमार आनंद मिश्रा ,संतोष यादव , मनोज उपाध्याय नारायण सोरेन संग्राम हेंब्रम, रामचंद्र सोरेन, सनातन महतो, रामदास सोरेन राजवंशी ,रामकिशन सुंडी आदि पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस मोटरसाइकिल रैली में भाग लिया ।
इस रैली का नेतृत्व कर्ता जिला अध्यक्ष *रामदास सोरेन* साथ में प्रखंड अध्यक्ष सुनील मुर्मू के साथ जगदीश भगत भी कर रहे थे! और यह अनुमंडल क्षेत्र का सबसे बड़ा बाइक रैली कहां जा रहा है! बहरागोड़ा और चाकुलिया एवं पोटका मे इस तरह का रैली कभी नहीं देखा गया!!
चंपई दा ने जमशेदपुर कोर्ट में वकीलों के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और जमशेदपुर के वकीलों का जोरदार समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिल रहा है
पोटका में चंपई सोरेन ने जनसंपर्क अभियान अभियान चलाया