गोलमुरी हनुमान मंदिर में हिंदू जागरण मंच ने किया महाआरती
काली पूजा और दीपावली पर सरकारी गाइडलाइन का मंच ने जताया विरोध
हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री बलबीर मंडल के नेतृत्व में धर्मप्रेमी युवाओं ने गोलमुरी चौक स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार शाम महाआरती का आयोजन किया। इस दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण की गई। हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री बलबीर मंडल ने पूजन के बाद झारखंड सरकार द्वारा दीपावली और काली पूजा के संदर्भ में जारी गाइडलाइंस का विरोध जताते हुए हिंदू आस्था के विपरीत बताया। कहा कि सरकारी गाइडलाइन के जगह सरकारी निर्देश पर अधिकारियों ने जेएमएम-कांग्रेस के घोषणा पत्र को जारी कर दिया है। मौके पर हिंदू जागरण मंच के नेता सतीश मुखी ने भी दीपावली के संदर्भ में जारी निर्देशों पर धिक्कार ज़ाहिर करते हुए इसे हिंदू आस्था पर कुठाराघात बताया। कहा कि माँ काली की पूजा रात्रि बेला में होती है। ऐसे में रात्रि नौ बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति पर सरकार को पुनर्विचार करने की जरूरत है। भोग और प्रसाद वितरण पर पाबंदी पर भी विरोध जाहिर करते हुए छूट देने की माँग उठी है। हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने कहा कि जब राजनीतिक पार्टियां लड्डू वितरण कर खुशियां मना सकतीं है तो पूजा कमिटियों के प्रसाद वितरण पर पाबंदी सरकार की तुगलकी फ़रमान है। इस दौरान विशेष रूप से अप्पू तिवारी, मनीष हिंदुस्तानी, उपेंद्र वर्मा, ऋषभ सिंह, नीरज दुबे, उमाशंकर सिंह समेत काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।