गांधीनगर. गुजरात की गांधीनगर सीट पर मतगणना शुरू हो गई है और देशभर की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं. भारतीय राजनीति में आधुनिक चाणक्य कहे जाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस सीट से मैदान में हैं. शुरुआती रुझानों में अमित शाह सवा लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. शाह के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर सीजे चावड़ा को मैदान में उतारा है. अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
गांधीनगर सीट बीजेपी के लिए अभेद्य किला रही है. वर्तमान समय में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सांसद हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही गांधीनगर सीट बीजेपी के लिए हमेशा से ही विजय की गारंटी रही है. पार्टी वर्ष 1989 से लगातार इस सीट पर जीत हासिल करती आई है. गांधीनगर सीट पर 1967 में पहली बार चुनाव हुआ था और इसमें कांग्रेस को विजय मिली थी. इसके बाद वर्ष 1971 के चुनाव में कांग्रेस, 1977 के चुनाव में जनता दल और 1980 में कांग्रेस को जीत मिली.
साल 1989 के चुनाव में बीजेपी के नेता और बाद में राज्य के सीएम बने शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर सीट पर कब्जा कर लिया. तब से लेकर अब तक इस सीट पर भगवा परचम लहरा रहा है. वर्ष 1991 में लालकृष्ण आडवाणी और 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद 1998 से लेकर अब तक आडवाणी ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है. पार्टी ने अब उनकी जगह पर शाह को उम्मीदवार बनाया है.