अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से आर्शीवाद लेने के लिए अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच गये हैं. जहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में उनका जोरदार स्वागत किया गया. मोदी ने अपने गृह नगर पहुंचते ही हवाईअड्डा के पास सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे खानपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. मोदी के साथ अमित शाह भी थे. कार्यालय में दोनों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले सूरत हादसे पर दुख जताया और कहा, आज मैं अपने दौरे को लेकर दुविधा में था, लेकिन एक तरफ मेरा कर्तव्य था और दूसरी तरफ करुणा. कई परिवारों के चिराग बुझ गए, उनके अरमान खाक हो गए. जितना भी दुःख व्यक्त किया जाए, कम है. ईश्वर मृतकों के परिवारों को इस भयानक आघात को सहने की शक्ति दे. पीएम मोदी ने कहा, मैं गुजरात के लोगों के दर्शन के लिए यहां मौजूद हूं. राज्य के नागरिकों का आशीर्वाद मेरे लिए हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी लगातार दूसरी बार सभी सीटें जीती। 2019 का चुनाव न भाजपा लड़ी, न मोदी लड़ा, न कोई और नेता। यह चुनाव जनता लड़ी. जीत को पचाने की ताकत होनी चाहिए। अगले 5 साल देश के लिए बेहद अहम हैं। पीएम ने कहा कि 2014 में आप लोगों ने मुझे विदाई दी थी. घर का बेटा कितना ही बड़ा हो जाए, जाए तो दुख होता है। यहां से मैंने संगठन के लिए जूझना सीखा था। काम करते-करते मेरी जवाबदेही बढ़ती गई। गुजरात की भूमि की शिक्षा आज काम आ रही है। 2014 से पहले देश मुझे नहीं जानता था. देश में हवा फैली थी कि गुजरात काफी आगे बढ़ चुका है। पीएम ने कहा कि वक्त की कमी के चलते कार्यक्रम नहीं टाल पाए। मां का आशीर्वाद लेना भी जरूर है. मैं आप लोगों का दर्शन करने आया हूं। आपका आशीर्वाद मेरी शक्ति है।आपके प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरी पूज्य धरती को सिर झुकाकर नमन है।
पार्टी की गुजरात इकाई ने कार्यालय पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन किया. चुनाव नतीजे आने के बाद अपने गृह राज्य की प्रथम यात्रा के दौरान मोदी अपनी मां हीराबेन से उनके आवास पर आशीर्वाद लेंगे. मोदी सोमवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना जो जाएंगे, जिसके बाद उनका अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री ने शनिवार सुबह ट्वीट किया था, अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए रविवार की शाम गुजरात जाउंगा. अपना भरोसा मुझ पर जताने को लेकर इस महान भूमि के लोगों को धन्यवाद देने के लिए उसकी अगली सुबह मैं काशी में होउंगा.